15 Apr 2025
Credit: Instagram
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल और लवेबल कपल हैं. दोनों को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है.
दिव्यांका और विवेक ने जुलाई 2016 में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी को 9 साल हो चुके हैं. मगर बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आईं कि दोनों तलाक लेकर अलग हो रहे हैं.
दिव्यांका के पति विवेक ने अब तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और पत्नी संग अपने रिश्ते का सच बताया है.
विवेक ने कहा कि तलाक की खबरें पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद हैं. एक्टर ने ये भी कहा कि इन खबरों पर ध्यान देने के बजाए वो लोग इनपर हंसते हैं.
ABP द्वारा शेयर किए वीडियो में विवेक दहिया कहते दिखे- बहुत मजे आ रहे हैं. मैं और दिव्यांका हम लोग हंस रहे थे.
हम लोग आइसक्रीम खाते-खाते सोच रहे थे कि और लंबा चलेगा तो पॉपकॉर्न भी मंगवा लेंगे.
विवेक आगे बोले- मैं भी यूट्यूब व्लॉगिंग करता हूं और मुझे पता है कि ये क्लिकबैट क्या होता है. मैं ये सबकुछ अच्छे से समझता हूं.
कुछ सनसनी डाल दोगे तो लोग आएंगे और उसको सुनेंगे. लेकिन उसमें कुछ होता नहीं है. कुछ भी ऐसी फेक चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए.
विवेक की बात सुनने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. फैंस दिव्यांका और विवेक को हमेशा साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.