देबीना बनर्जी को शादी के 11 साल बाद मां बनने का सुख मिला. 2022 में उनकी बड़ी बेटी लियाना ने IVF के जरिए जन्म लिया था. वहीं उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी नैचुरल थी.
2 बेटियों की मां हैं देबीना
देबीना ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया क्यों उन्होंने लियाना के वक्त IVF का सहारा लिया था. एक्ट्रेस ने लियाना को कंसीव करने की पूरी जर्नी बताई.
एक्ट्रेस ने कहा पहले डॉक्टर ने उन्हें IUI (intrauterine insemination) की मदद लेने की सलाह दी थी. जो कि बिल्कुल भी आसान प्रोसेस नहीं था.
लेकिन ये ट्रीटमेंट उनके काम नहीं आया. 5 बार उनका IUI ट्रीटमेंट फेल हुआ. इसके बाद उन्होंने IVF के जरिए मां बनने का फैसला किया.
देबीना कहती हैं- शुरुआत में मैं IVF से डर रही थी. लेकिन अब नहीं. भ्रूण (embryo) ट्रांसफर करने की कीमत 30 हजार है, बाकी अस्पताल पर डिपेंड करता है.
एक्ट्रेस के IVF का सहारा लेने पर उन्हें ट्रोल किया गया था. इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर उन्होंने कहा- जब सालों से कोई चीज नहीं होती, तो आप इंतजार में समय बर्बाद नहीं कर सकते.
''कुछ नहीं हो रहा ये सोचने की बजाय मैंने कोशिश की और 5 साल बाद मुझे लियाना का आशीर्वाद मिला.'' 3 अपैल 2022 को लियाना का जन्म हुआ.
पहली प्रेग्नेंसी में कंसीव करने की दिक्कत झेलने के बाद दूसरी प्रेग्नेंसी में उनके साथ चमत्कार हुआ. वो नैचुरली प्रेग्नेंट हुईंं, इसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी.
11 नवंबर 2022 को कपल के घर दूसरी बार लक्ष्मी आई. दिविशा का जन्म हुआ. वे दो बच्चों की मां बनकर खुश हैं.दिविशा के नाम से जानी जाती है.