17 March, 2023 Photos: Instagram

तलाकशुदा बिजनेसमैन से एक्ट्रेस की शादी, रचाई मेहंदी, हाथों में बनाया पति के बच्चों का चेहरा

दूसरी शादी कर रहीं दलजीत कौर

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने जिस घड़ी का इंतजार किया था, आखिर वो पल आ ही गया. दलजीत कौर 17 मार्च को दूसरी शादी करने जा रही हैं.

इससे पहले गुरुवार रात उनकी मेहंदी का फंक्शन हुआ. दलजीत ने इंस्टा पर मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

मल्टीकलर स्लीवलेस सूट में दलजीत कौर स्टनिंग लगीं. ओपन हेयर्स, लॉन्ग ईयरिंग्स, मिनिमल मेकअप में उनका लुक शानदार था.

पिया के नाम की मेहंदी लगाकर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं था. मेहंदी के डिजाइन में उनकी कंप्लीट फैमिली की पिक्चर दिखाई दी.

इसमें दलजीत और उनका बेटा, निखिल और उनके दोनों बच्चों का डिजाइन बना था. मेहंदी की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस दलजीत को बधाई दे रहे हैं. दलजीत को उनकी नई जिंदगी शुरू करते देख सभी खुश हैं.

दलजीत ने इन फोटोज को शेयर करते हुए बताया कि ये उनके और उनकी फैमिली के लिए इमोशनल दिन था. एक्ट्रेस ने फैंस से दुआएं मांगी हैं.

इन तस्वीरों में दलजीत अपने पेरेंट्स संग नजर आती हैं. वहीं कुछ फोटोज में वे कैंडिड पोज दे रही हैं.

दलजीत और उनके होने वाले पति निखिल दोनों की ही ये दूसरी शादी है. दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी.

जहां दलजीत का पहली शादी से एक बेटा है. वहीं निखिल की फर्स्ट वेडिंग से दो बेटियां हैं. शादी के बाद दलजीत केन्या शिफ्ट होंगी.