बधाई हो! टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर शादी के बंधन में बंध गई हैं. दलजीत ने अपने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग सात फेरे लिए.
दलजीत की दूसरी शादी बहुत धूमधाम से हुई. एक्ट्रेस के वेडिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
शादी में दलजीत अपने पति को लिपलॉक करती दिखी थीं. अब एक्ट्रेस ने निखिल और अपना शादी के बाद का रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में देख सकते हैं कि दलजीत ट्रॉली में बैठी हैं और उनके पति निखिल उन्हें प्यार से खींचकर ले जा रहे हैं.
इस दौरान दलजीत शर्माती हुई नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर वेडिंग ग्लो साफ देखा जा सकता है.
दलजीत ने वीडियो शेयर करते हुए खास कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- मिस्टर एंड मिसेज पटेल के रूप में दुनियाभर में हमारी पहली एडवेंचरस जर्री पर रवाना. इसे अपना 'हनीमून' कहते हैं.
दलजीत के इस रोमांटिक वीडियो पर फैंस और सेलेब्स उन्हें शादी की गुड विशेज दे रहे हैं और हैप्पी मैरिड लाइफ विश कर रहे हैं.
दलजीत शादी के जोड़े में बेहद प्यारी लग रही हैं. व्हाइट लहंगा-चोली संग एक्ट्रेस ने रेड दुपट्टा कैरी किया.
मांग टीका, नथनी, नेकलेस में दुल्हन बनीं दलजीत का वेडिंग लुक खूबसूरत है. दूसरी बार दुल्हन बनी दलजीत के लिए उनके तमाम चाहने वाले काफी खुश हैं.
बता दें कि ये दलजीत और निखिल की दूसरी शादी है. दलजीत का पहली शादी से एक बेटा है, जबकि उनके पति की दो बेटियां हैं.