40 साल की दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद केन्या में फैमिली संग हैप्पी लाइफ जी रही हैं. उनकी शादी को 4 महीने होने वाले हैं.
दूसरी शादी के खुश हैं दलजीत
एक्ट्रेस के पति की पहली शादी से दो बेटियां हैं अरियाना-अनायका. वहीं दलजीत का पहली शादी से एक बेटा है जेडन.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में दलजीत कौर ने सौतेली बेटियों संग अपने रिलेशन पर बात की.
वो कहती हैं- ''बेटियों की मां होने की अलग फीलिंग है. मैं इसमें काफी कुछ सीख रही हूं. अभी तक की जर्नी खूबसूरत रही है. मेरे लिए इस वक्त कंप्लीट फैमिली होना प्यार है.''
दूसरी शादी के बाद एक्ट्रेस ड्रीमी लाइफ जी रही हैं. उनका बेटा जेडन भी लाइफ के इन पलों को एंजॉय कर रहा है.
वो कहती हैं- फैमली कंप्लीट होना स्पेशल है. जेडन की लाइफ में मेल इंफ्लूएंस देखकर मुझे खुशी होती है. वो इसे डिजर्व करता था.
जेडन के पास मैच्योर, ईमानदार और अमेजिंग पिता है. जेडन नए स्कूल और नए माहौल को एक्सपीरियंस कर रहा है. जल्दी इसमें वो ढल जाएगा.
दलजीत के मुताबिक, उनका बेटा नई लाइफ को लेकर सुपर एक्साइटेड है. वो स्कूल में रग्बी सीख रहा है.
एक्ट्रेस काम से ब्रेक पर हैं और मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. जल्द वो काम कर लौटेंगी. उनका वेब शो आएगा.