दलजीत कौर अपने पति पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. तो फिर कैसे वो उनके बर्थडे पर कुछ खास नहीं करतीं.
दलजीत ने पति पर लुटाया प्यार
दलजीत ने पति के जन्मदिन पर इमोशनल नोट लिखा है. निखिल के लिए स्पेशल सरप्राइज प्लान किया.
दलजीत कौर लिखती हैं- कोई भी शब्द ये नहीं बता सकते कि मैं आपके लिए क्या चाहती हूं. आप असली शेर हो, शानदार पिता हो, पति हो, रियल फैमिली मैन हो. हैप्पी बर्थडे निक.
''मुझे प्यार में दोबारा से विश्वास दिलाने के लिए थैंक्यू. आप जैसे हो वैसा होने के लिए थैंक्यू. आप सारी खुशियां पाएं, हैप्पी बर्थडे हनी.''
बर्थडे पोस्ट के साथ दलजीत ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वो पति संग राइड एंजॉय कर रही हैं. फिर दोनों फैमिली और फ्रेंड्स संग क्वॉलिटी टाइम बिताते हैं.
पति का दिन स्पेशल बनाकर दलजीत बेहद खुश हैं. उनकी हैप्पीनेस को आप उनके चेहरे पर देख सकते हैं. निखिल और दलजीत ने फैमिली संग खूब एंजॉय किया.
निखिल को सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने बर्थडे विश किया है. सभी ने निक पर प्यार लुटाया है.
दलजीत और निखिल की ये दूसरी शादी है. 18 मार्च को उनकी शादी हुई थी. कपल केन्या में रहता है.
दूसरी शादी के बाद निखिल और दलजीत बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर कपल रोमांटिक फोटोज शेयर करता रहता है.