दलजीत कौर अपनी लाइफ का बेस्ट फेज जी रही हैं. 18 मार्च 2023 को उन्होंने निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी.
दलजीत की शादी को 4 महीने पूरे
न्यूलीवेड कपल की शादी को 4 महीने पूरे हो गए हैं. इस खुशी के मौके को दोनों लंदन में सेलिब्रेट कर रहे हैं.
दलजीत अपने पति संग लंदन में चिल कर रही हैं. दोनों को घूमने का बेहद शौक है. इसलिए शादी के बाद कपल अक्सर घूमने निकल जाता है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. वीडियोज के जरिए अपने कोजी ट्रिप की झलक दिखाई है.
एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के इस ट्रिप पर कपल के साथ उनके बच्चे नहीं हैं. दलजीत और निखिल को फैंस 4 महीने पूरे होने पर बधाई दे रहे हैं.
यूजर्स ने दोनों की जोड़ी को हिट बताया है. लोग स्वीट, ब्यूटीफुल, मेड फॉर ईच अदर जैसे कमेंट कर रहे हैं.
दलजीत की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखती है. निखिल और वे साथ में परफेक्ट लगते हैं.
पिछले दिनों दलजीत इंडिया में अपने मायके काम के सिलसिले में आई थीं. इस दौरान उन्होंने निखिल को बहुत मिस किया था.
दलजीत और निखिल, दोनों की ये दूसरी शादी है. पहली शादी से निखिल के दो और दलजीत का 1 बेटा है.