24 June 2025
Credit: Instagram
कॉमेडियन भारती सिंह फिर से मां बनना चाहती हैं. हालांकि वो अपनी इस इच्छा को कई दफा जाहिर कर चुकी हैं.
भारती ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि वो सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर कितनी बेताब हैं. यहां तक कि उन्होंने बेबी शावर की प्लानिंग भी कर ली है.
भारती सिंगर दलेर मेहंदी की बेटी अजीत के बेबी शावर का हिस्सा बनीं. दोस्त के मां बनने को लेकर वो सुपर एक्साइटेड हैं.
भारती ने अजीत के घर जाकर खूब एंजॉय किया. उनके बेबी बंप पर हाथ रखकर बच्चे की हलचल को जाना. दोस्त पर प्यार लुटाया.
भारती ने कहा कि वो भी अजीत की तरह बेबी शावर करना चाहती हैं. बेबी शावर के गेम्स खेलने हैं. उन्होंने पति हर्ष को रेडी रहने को कहा.
कॉमेडियन ने अपनी दोस्त को कहा कि वो भी उनके लिए ऐसा ही बेबी शावर होस्ट करें. उन्होंने फैंस से कहा- दोस्तों मुझे भी दूसरा बच्चा करना है.
प्लीज आप लोग मुझे भी आशीर्वाद दो. ताकि मैं भी बेबी शावर कर सकूं. कॉमेडियन को उनकी दोस्त ने क्यूट रिटर्न गिफ्ट भी दिए.
भारती का एक बेटा है. जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य रखा है. भारती चाहती है दूसरी बार उन्हें बेटी हो. देखते हैं कब भारती गुडन्यूज देती हैं.