उम्र में छोटे एक्टर संग अंकिता का रोमांटिक डांस, केमिस्ट्री देख फैंस के उड़े होश, Video

9 June 2025

Credit: Instagram

अंकिता लोखंडे और समर्थ जुरेल कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रहे हैं. दोनों खूब एंटरटेन करते हैं.

अंकिता-समर्थ का डांस

अंकिता और समर्थ बेहतरीन डांसर हैं. दोनों ने अपने स्पेशल डांस एक्ट की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है.

वे रोमांटिक डांस करते दिखे हैं. वीडियो में उनकी सिजलिंग परफॉर्मेंस को देख फैंस अपना दिल हार रहे हैं.

उन्होंने रोमांटिक नंबर शिद्दत गाने पर डांस किया है. दोनों का डांस जिसने भी देखा है वो उनकी केमिस्ट्री का फैन बन गया है.

कुकिंग शो में रील के लिए दोनों ने कई बार परफॉर्म किया है. लेकिन ये डांस स्पेशल है. उनके डांस मूव्स और रोमांटिक केमिस्ट्री अद्भुत है.

फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ की है. एक ने लिखा- आप दोनों साथ में अच्छे दिखते हैं. यूजर्स ने हार्ट और फायर इमोजी बनाए हैं.

यूजर्स की डिमांड है वो साथ में म्यूजिक वीडियो करे. एक ने लिखा- हर स्टेप, हर स्टोरी...इनकी केमिस्ट्री मैजिकल है.

40 साल की अंकिता का उम्र में छोटे समर्थ संग डांस देख कोई नहीं कहेगा, उनके बीच उम्र का इतना फासला है. आपको कैसा लगा उनका डांस?