8 Apr 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने साल 2021 में विक्की जैन से शादी रचाई थी. एक्ट्रेस की शादी को 4 साल हो गए हैं.
ऐसे में फैंस को बेसब्री से गुडन्यूज का इंतजार है. अंकिता जिस शो में भी जाती हैं वहां उनसे यही सवाल किया जाता है कि वो कब खुशखबरी देंगी.
अंकिता ने अब लोगों के इस सवाल का काफी खास अंदाज में जवाब दिया है. अंकिता ने 'लाफ्टर शेफ' शो के सेट से अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में अंकिता ने पहले लिखा- लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम बच्चे कब प्लान करोगी?
इसके जवाब में अंकिता एक रैप सॉन्ग 'वर्तमान आंखों का धोखा है' पर लिपसिंक करती दिखाई दीं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- वर्तमान इसके लिए तैयार नहीं था.
हालांकि, अंकिता लोखंडे ने वीडियो सिर्फ मस्ती-मजाक में बनाया है, लेकिन उनकी पोस्ट देखने के बाद फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस अभी बच्चे के लिए तैयार नहीं है.
अंकिता के पोस्ट पर फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अंकिता को अब बेबी प्लान कर लेना चाहिए यही सही समय है.
वहीं, कुछ लोग उन्हें ये कह कर ट्रोल कर रहे हैं कि वो खुद ही हर शो में अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ाती हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले TOI संग बातचीत में अंकिता ने कहा था कि सब उनके पीछे पड़े हैं कि बच्चा कर लो, लेकिन उन्हें जब करना होगा, वो तब करेंगी.