फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी नेहा स्वामी संग जश्न में डूबे हुए हैं.
पत्नी संग अर्जुन का रोमांस
बात ही ऐसी है...जश्न मनाना तो बनता ही है. आखिर 20 मई के दिन अर्जुन और नेहा की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं.
कपल ने रॉकिंग अंदाज में अपनी शादी की 10वीं सालगिराह मनाई.
अर्जुन और उनकी पत्नी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेलिब्रेशन के कई वीडियोज शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर आप भी पार्टी के मूड में आ जाएंगे.
अर्जुन और नेहा अपने करीबी दोस्तों संग किसी क्लब में धमाकेदार अंदाज में पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं.
दोनों एक दूसरे को प्यार से हग कर रहे हैं. अर्जुन और उनकी पत्नी के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है.
पार्टी में अर्जुन अपनी पत्नी को बांहों में लिए रोमांटिक डांस करते हुए भी दिखाई दिए. दोनों एक दूजे के प्यार में खोए हुए हैं.
अर्जुन और उनकी पत्नी एक दूसरे को प्यार से बांहों में लेकर लिपलॉक करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
एक दूसरे के लिए दोनों का रोमांटिक अंदाज फैंस को कपल गोल्स दे रहा है. शादी के 10 साल बाद भी अर्जुन और नेहा के बीच का प्यार न्यूली मैरिड कपल की तरह है.
अर्जुन और नेहा की शादी को 10 साल हो चुके हैं. दोनों ने 20 मई 2013 को एक दूजे संग सात फेरे लिए थे. कपल का एक बेटा है. दोनों एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.