बिना शादी के मां बनी एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी में झेली मुश्किलें, क्यों बोलीं- Sorry

8 Feb 2024

Credit: Instagram

कल्कि केकलां बॉलीवुड की टैलेंटेड और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो लोगों की बिना परवाह किये जिंदगी जीना जानती हैं.

मां बनकर पछताईं कल्कि 

2011 में उन्होंने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी. पर ये शादी महज 4 साल चली. इसके बाद 2015 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

अनुराग से तलाक के बाद एक्ट्रेस गाय हर्षबर्ग संग रिलेशनशिप में आ गई. कल्कि हर्षबर्ग के साथ रिलेशनशिप में जरूर आईं, लेकिन उन्होंने पहली शादी के अनुभव को देखते हुए दोबारा शादी ना करने का फैसला किया.

बिना शादी किये 2020 में वो उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने Sappho रखा है. मां बनने के 4 साल बाद एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस शेयर किया है. 

कल्कि ने वीडियो में बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी की कौन सी चीज अच्छी लगी और कौन सी नहीं. एक्ट्रेस का कहना है कि प्रेग्नेंसी में उन्हें मॉर्निंग सिकनेस नहीं पसंद थी. पूरे दिन सिकनेस रहती थी, जो कि उन्हें अच्छी नहीं लगती थी. 

उन्होंने कहा- इस दौरान बहुत ज्यादा फार्ट आता था. शूट करने में थोड़ी मुश्किल होती थी. तब मैं लोगों से कहती थी कि प्लीज मुझे माफ करो, मुझे फार्ट करना है. एक्ट्रेस कहती हैं कि प्रेग्नेंसी के शुरू के तीन महीने काफी मुश्किल थे. 

प्रेग्नेंसी के बेस्ट पार्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान आपके ब्रेस्ट काफी खूबसूरत हो जाते हैं. उन अच्छे दिनों में आप खुद को देवी की तरह फील करती हैं.