थलपति विजय और तृषा की फिल्म 'लियो' इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक रही. थलपति और तृषा के अलावा फिल्म में मंसूर अली खान विलेन के रोल में वाहवाही लूटते दिखे.
पर हाल ही में उन्होंने 'लियो' की एक्ट्रेस को लेकर एक ऐसी टिप्पणी की, जिसके बाद हर ओर विवाद हो गया. एक इंटरव्यू के दौरान मंसूर अली ने कहा- 'लियो' में तृषा के साथ पर्दे पर रेप सीन करने का मौका मिलने की उम्मीद थी.
'मैंने इतनी फिल्मों में, इतने रेप सीन किए हैं और ये मेरे लिए नया नहीं है. लेकिन इन लोगों ने कश्मीर शिड्यूल में मुझे तृषा को देखने तक नहीं दिया.'
मंसूर अली के स्टेटमेंट को शर्मनाक बताते हुए तृषा ने इसके जवाब में लिखा था- ये मुझे बहुत सेक्सिस्ट, असम्मानजनक, महिला विरोधी, घिनौना और खराब लगा.
'वो इसके लिए उम्मीद करते रहें लेकिन मैं इस बात की शुक्रगुजार हूं कि मैंने कभी भी उनके जैसे घटिया व्यक्ति के साथ स्क्रीन नहीं शेयर की और ध्यान रखूंगी कि मेरे फिल्म करियर में आगे भी कभी ऐसा न हो.'
तृषा के रिएक्शन के बाद साउथ में बवाल मच गया था. विवाद बढ़ा, तो मंसूर ने मजाक-मजाक में कही गई आपत्तिजनक बात के लिए माफी मांगी. इसके बाद एक्ट्रेस ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'गलती करना इंसान की फितरत है और माफ करना देवताओं का गुण होता है.' तृषा की पोस्ट देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि ये उन्होंने मंसूर अली के लिए लिखा है.