10 Apr 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस OTT 2 के बाद मनीषा रानी के सितारे बुलंदियों पर हैं. वो लगातार किसी ना किसी प्रोजेक्ट की वजह से सुर्खियों में हैं.
काम के बीच में उनके अफेयर के चर्चे भी होते रहते हैं. कुछ महीने पहले ही उनका नाम सिंगर टोनी कक्कड़ संग जोड़ा गया था.
मुंबई के रेस्टोरेंट्स के बाहर दोनों को अकसर स्पॉट किया जाता था. टोनी ने मनीषा के साथ 'जमना पार' म्यूजिक वीडियो भी किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
मनीषा रानी का टोनी कक्कड़ के घर आना-जाना लगा रहता था. नेहा कक्कड़ संग भी उनका अच्छा बॉन्ड था.
पर कुछ महीनों से मनीषा और टोनी को कहीं साथ नहीं देखा गया है. क्या दोनों के बीच कोई अनबन है या फिर रिश्ते में यूंही दूरियां आ गई हैं?
एक इंटरव्यू में टोनी कक्कड़ ने खुद रिश्ते का सच बताया है. रोडियो मिर्ची संग बातचीत में उन्होंने कहा- हमने थोड़े वक्त के लिए #Tonisha पर ब्रेक लगा दिया है.
'मुझे नहीं लगता है कि जिंदगी में कोई भी चीज ऐसी होती है, जिससे आप हमेशा के लिए नाराज हो सकते हो. करते हैं कुछ करते हैं.'
टोनी कक्कड़ की बातें सुनने के बाद फैंस Tonisha को फिर से साथ देखने की डिमांड कर रहे हैं. देखते हैं कि उनकी ये मुराद कब पूरी होती है.