30 Jan, 2023 (PC: Neha Bhasin Instagram)

40 की उम्र, बिकिनी पहन समंदर में नहाने पहुंची सिंगर, लोग बोले- पहलवान लग रही हो

बिकिनी में नेेहा भसीन ने दिखाया टशन

नेहा भसीन कहने को तो सिंगर हैं, लेकिन उनका बोल्ड अंदाज किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

40 साल की नेहा भसीन अक्सर बिकिनी में अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करके फैंस की धड़कनों को तेज कर देती हैं.

नेहा भसीन ने अब एक बार फिर बिकिनी में अपना सिजलिंग वीडियो शेयर किया है. 

नेहा बिकिनी पहने बीच पर फुल टशन में वॉक करती हुई नजर आ रही हैं. 

खुले बाल और नो मेकअप लुक में नेहा भसीन का किलर अवतार देखकर किसी का भी दिल धड़क सकता है. 

बिकिनी में नेहा भसीन का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग नेहा भसीन के लुक से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

नेहा भसीन के बिकिनी वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- समंदर में नहाके और भी नमकीन हो गई हो. 

सिंगर के वीडियो पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नमकीन का तो पता नहीं, लेकिन पहलवान लग रही हो. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- घर की टंकी में पानी कम हो गया क्या जो समंदर में नहा रही हो.