'दृश्यम 2' फेम श्रेया सरन की फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' का हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ है, जिसमें वह शरमन जोशी संग नजर आ रही हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रेया ने इस सॉन्ग की शूटिंग के पीछे की कहानी बताई.
एक्ट्रेस ने बताया कि यह शूट करना उनके लिए कितना मुश्किल रहा.
गोवा में इस सॉन्ग की शूटिंग होनी थी. और श्रेया की 8 महीने की बेटी के गले में मम्प्स हो गए थे, जिसकी वजह से वह दर्द में थीं.
पर सॉन्ग की शूटिंग करने के लिए श्रेया को गोवा आना पड़ा. बेटी को उन्होंने पति के पास घर पर छोड़ा.
श्रेया ने यह भी बताया कि गोवा में उस समय काफी गर्मी थी. उनका मेकअप गर्मी की वजह से बह रहा था.
बेटी की टेंशन, मेकअप गर्मी की वजह से निकल रहा था, सॉन्ग की शूटिंग और ऊपर से पीरियड्स भी श्रेया के आए हुए थे.
एक्ट्रेस के लिए यह समय काफी मुश्किलों भरा रहा. वह एक समय पर काफी गुस्सा भी हो गई थीं.
जो भी कहो, श्रेया ने पूरी शिद्दत के साथ शूट कम्प्लीट किया था और वह वापस मुंबई लौटी थीं.