सलमान की 'राखी बहन' को छोड़ा, अब हीरोइन संग दूसरी शादी करेगा एक्टर, सामने आई तारीख

7 March 2024

Credit: Social Media

हैंडसम हंक एक्टर पुलकित सम्राट और उनकी लेडी लव कृति खरबंदा जल्द ही शादी करके एक होने वाले हैं. दोनों की शादी चर्चा में बनी हुई है.

पक्की हुई शादी की तारीख!

Credit: Credit name

बीते दिन पुलकित और कृति का वेडिंग इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट हाई हो चुकी है.

Credit: Credit name

अब कपल की शादी की तारीख भी सामने आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलकित और कृति इसी महीने 15 मार्च को शादी करेंगे.

Credit: Credit name

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है- प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज अगले बुधवार (13 मार्च) से शुरू हो जाएंगी. 16 मार्च तक शादी के फंक्शन्स चलेंगे. 

Credit: Credit name

15 मार्च को दोनों कृति और पुलकित सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामेंगे. कपल की शादी दिल्ली में होगी.

Credit: Credit name

ये भी बताया गया है कि पुलकित और कृति की शादी काफी इंटीमेट तरीके से होगी. शादी में बॉलीवुड के ज्यादा सेलेब्रिटीज शामिल नहीं होंगे.

Credit: Credit name

लेकिन जो लोग कपल के करीब हैं और उनकी फैमिली की तरह है सिर्फ वही शादी का हिस्सा बनेंगे. फुकरे की पूरी कास्ट शादी में शामिल होगी. 

Credit: Credit name

बता दें कि इसी साल जनवरी में दोनों की रोका सेरेमनी हुई थी. तभी से दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं.

Credit: Credit name

हालांकि, पुलकित की ये दूसरी शादी होगी. एक्टर की पहली शादी सलमान खान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा से हुई थी. लेकिन, 1 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था.

Credit: Credit name