7 March 2024
Credit: Social Media
हैंडसम हंक एक्टर पुलकित सम्राट और उनकी लेडी लव कृति खरबंदा जल्द ही शादी करके एक होने वाले हैं. दोनों की शादी चर्चा में बनी हुई है.
Credit: Credit name
बीते दिन पुलकित और कृति का वेडिंग इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट हाई हो चुकी है.
Credit: Credit name
अब कपल की शादी की तारीख भी सामने आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलकित और कृति इसी महीने 15 मार्च को शादी करेंगे.
Credit: Credit name
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है- प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज अगले बुधवार (13 मार्च) से शुरू हो जाएंगी. 16 मार्च तक शादी के फंक्शन्स चलेंगे.
Credit: Credit name
15 मार्च को दोनों कृति और पुलकित सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामेंगे. कपल की शादी दिल्ली में होगी.
Credit: Credit name
ये भी बताया गया है कि पुलकित और कृति की शादी काफी इंटीमेट तरीके से होगी. शादी में बॉलीवुड के ज्यादा सेलेब्रिटीज शामिल नहीं होंगे.
Credit: Credit name
लेकिन जो लोग कपल के करीब हैं और उनकी फैमिली की तरह है सिर्फ वही शादी का हिस्सा बनेंगे. फुकरे की पूरी कास्ट शादी में शामिल होगी.
Credit: Credit name
बता दें कि इसी साल जनवरी में दोनों की रोका सेरेमनी हुई थी. तभी से दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं.
Credit: Credit name
हालांकि, पुलकित की ये दूसरी शादी होगी. एक्टर की पहली शादी सलमान खान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा से हुई थी. लेकिन, 1 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था.
Credit: Credit name