23 Mar 2024
फोटो- कृति खरबंदा
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की पहली मुलाकात फिल्म 'पागलपंती' के सेट पर हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और अब शादी कर ली है.
दोनों की शादी की रस्मों की फोटोज और वीडियोज, रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें, हर जगह वारयल हो रही हैं. इसी बीच कृति ने एक इंटरव्यू में शॉकिंग बात बताई.
कृति ने बताया कि पुलकित अपने बैग में सैनेट्री पैड्स और टैंपॉन्स रखते हैं. जब मैं पुलकित से पहली बार मिली तो हम दोस्त नहीं थे. एक-दूसरे को जानते भी नहीं थे.
"हम दोनों सिर्फ को-स्टार्स थे. मुझे याद है मेरे पीरियड्स आ गए थे और पुलकित ने मेरी इसमें मदद की थी. मैंने देखा पुलकित अपने बैग में पैड्स और टैंपॉन्स रखते हैं."
"आज भी आपको उनके बैग में ये चीजें मिल जाएंगी. पुलकित की इस आदत से मैं काफी इंप्रेस हुई थी. मैं आपको ये इसलिए नहीं बता रही कि हम साथ हैं."
"जब हम लोग डेट भी नहीं कर रहे थे, तभी उनकी इस बात ने मुझे इंप्रेस कर दिया था. हम दोनों तो रिलेशनशपि में भी नहीं थे तब."
"पुलकित को अपनी लाइफ का हिस्सा बनाकर मैं बहुत खुश हूं और ब्लेस्ड महसूस करती हूं कि मैं उनकी पत्नी हूं."