एक साल में टूटी पहली शादी, अब दूसरी बार दूल्हा बनेगा एक्टर, रिवील की वेडिंग डेट!

15 Feb 2024

Credit: Instagram 

वेडिंग सीजन में कई सेलिब्रिटीज शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं. इन्हीं चंद कपल में से एक पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी हैं.

पुलकित-कृति की होगी शादी

पुलकित और कृति पिछले पांच साल से रिलेशन में हैं. कुछ समय पहले ही दोनों की सगाई खबर समाने आई थीं.

सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हुई थी, जिसमें कपल अपनी इंगेजमेंट  रिंग फ्लॉन्ट करता नजर आया था. 

वहीं अब वैलेंटाइन डे पर पुलकित और कृति ने अपने चाहने वालों को बड़ा सरप्राइज दे दिया है. वैलेंटाइन डे पर दोनों एक-दूजे के प्यार में डूबे दिखे. इसके साथ ही उन्होंने वेडिंग डेट को लेकर हिंट दिया है.

एक्ट्रेस ने पुलकित के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हाथों में हाथ डाले चलो 'मार्च' करते हैं. कृति की पोस्ट का कैप्शन पढ़ने के बाद लोग कयास लगाने लगे हैं कि ये मार्च में शादी करने वाले हैं.

फैंस का कहना है कि वैलेंटाइन डे पर दोनों ने अपनी वेडिंग डेट का हिंट दे दिया है. बाकी समझदार के लिए इशारा ही काफी है.

बता दें कि पुलकित की पहली शादी सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से हुई थी. पर शादी के एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. श्वेता से शादी टूटने के बाद भी पुलकित, सलमान के साथ स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हैं.