24 July 2025
PHOTO: Instagram @nushrrattbharuccha
नुसरत भरुचा को ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. नुसरत जब भी स्क्रीन पर आती हैं दमदार परफॉर्मेंस से गहरी छाप छोड़ जाती हैं.
PHOTO: Instagram @nushrrattbharuccha
वहीं अब एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के कई डार्क सीक्रेट पर बात की है. उन्होंने वेडिंग और लव रंजन संग अफयेर रूमर्स का सच भी बताया है.
PHOTO: Instagram @nushrrattbharuccha
एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो वाकई फिल्ममेकर लव रंजन को डेट कर रही थीं? नयनदीप रक्षित संग बातचीत में उन्होंने कहा कि 'नहीं. मैं सिंगल हूं.'
PHOTO: Instagram @nushrrattbharuccha
'मैं कभी अपने को-एक्टर संग रिश्ते में नहीं रही. मैंने जिसके साथ भी काम किया है. या तो वो पहले से ही किसी को डेट कर रहा होता था. या वो शादीशुदा होता था.'
PHOTO: Instagram @nushrrattbharuccha
'मेरा हमेशा से रूल रहा है कि अगर मैंने आपको ब्रो बोला है, तो फिर मेरा आपसे वही रिश्ता रहेगा.'
PHOTO: Instagram @nushrrattbharuccha
लव रंजन को लेकर उन्होंने कहा कि 'ऐसी खबरें आई थीं कि मैं उन्हें डेट कर रही हूं. पर ये सच नहीं था. इसलिए मैंने इस पर रिएक्ट नहीं किया. क्योंकि मुझे डर नहीं था.'
PHOTO: Instagram @nushrrattbharuccha
'अगर आप सच में किसी को डेट करते हो, तो थोड़ा डरते हो. मुझे तो मजा आ रहा था कि मेरा नाम किसी से जोड़ा जा रहा है. कम से कम रैपिड फायर राउंड में बताने के लिए कुछ तो होगा.'
PHOTO: Instagram @nushrrattbharuccha
2020 में नुसरत की मां ने कहा था कि जल्द ही एक्ट्रेस की शादी होने वाली है, लेकिन पांच साल बाद भी वो सिंगल हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे मेरी पसंद का लड़का नहीं मिल रहा है.'
PHOTO: Instagram @nushrrattbharuccha
'अगर मुझे महसूस होता कि आप किसी और के साथ हैं. किसी के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं और मुझे ये दिख रहा है, तो मैं रिश्ते में नहीं रहूंगी. इसलिए मैंने अब तक किसी को कमिटमेंट नहीं दिया.'
PHOTO: Instagram @nushrrattbharuccha