'हीरिये', 'जुत्ती मेरी' और 'नइ जाना' जैसे पॉपुलर गाने देने वाली करोड़पति सिंगर नेहा भसीन ने खुद का एक फनी वीडियो शेयर किया है.
नेहा का वीडियो वायरल
दरअसल, सिंगर को इस वीडियो में सड़क किनारे गन्ने का जूस निकालकर पीते हुए देखा जा सकता है. साथ ही वह इसे बेच भी रही हैं.
नेहा, पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं. फुल मेकअप, हेयरस्टाइल, जूलरी में सिंगर का लुक काफी अच्छा दिख रहा है. पर वह बेच क्या रही हैं, गन्ने का जूस.
इन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि नेहा आर्थिक रूप से तंगी झेल रही हैं. पर इस तरह का वीडियो शेयर करने की आखिर क्यों नौबत आई, इसके बारे में अबतक पता नहीं लग पाया है.
खबरों के मुताबिक, नेहा अपने फैन्स के साथ प्रैंक कर रही थीं. तभी उन्होंने यह वीडियो शेयर किया.
पर जब लोगों ने नेहा का यह वीडियो देखा तो वे उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा- लाइमलाइट के लिए कुछ भी कर रही ये.
एक और यूजर ने लिखा- सुनील ग्रोवर को कॉपी करने की कोशिश कर रही है. पर वो अलग हैं. ये अलग.
एक यूजर ने लिखा- इतने अच्छे और रिवीलिंग कपड़े पहनकर गन्ने का जूस निकाल रही हैं, क्या जमाना आ गया है.
बता दें कि नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैन्स का मनोरंजन करने के लिए यह अक्सर ही फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं.