26 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'किसी के बोलने से पॉर्नस्टार नहीं हो जाऊंगी', ट्रोल्स पर फूटा सिंगर का गुस्सा

नेहा ने दिया ट्रोल्स को जवाब

सिंगर नेहा भसीन को अक्सर ही ट्रोल्स की निगेटिविटी झेलनी पड़ती है. 

जब भी नेहा सोशल मीडिया पर अपनी कोई फोटो शेयर करती हैं, भर- भरकर कॉमेंट सेक्शन में निगेटिव कॉमेंट्स पढ़ने को मिलते हैं. 

कुछ लोग इन्हें 'पॉर्नस्टार' तक बुलाते हैं. पर इस कॉमेंट से भी नेहा को कोई फर्क नहीं पड़ता.

हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नेहा ने कहा- किसी के बोलने से मैं वो नहीं हो जाऊंगी. मैं नेहा भसीन ही रहूंगी. 

"मेरे अंदर पॉर्नस्टार के लिए बहुत इज्जत है. जो लोग मुझे यह बुला रहे हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ता. पॉर्नस्टार एक अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में ओपनली काम करते हैं."

"वह कुछ नहीं छिपाते हैं. लेकिन जो लोग मुझे पॉर्नस्टार बोल रहे हैं, ये वही लोग हैं जो छिप- छिपकर पॉर्नस्टार्स की फिल्में देखते हैं. वो भी बंद दरवाजों के पीछे. साथ ही दूसरों के लिए जजमेंट पास करते हैं."

"कोई भी व्यक्ति एक कॉन्फिडेंट भारतीय महिला को आसानी से नहीं अपनाता है. कोई अगर अपनी सेक्शुएलिटी और बॉडी में आत्मविश्वास रखता है तो लोग उसके लिए यह सोचने लगते हैं कि यह कोई बदलाव लेकर आ रही है."

"पर मैं खुद से प्यार करती हूं. फिर चाहे मैं कुछ भी पहनूं. जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वही इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं."

"वही ये कहते हैं कि ये तो पॉर्नस्टार है, कैरेक्टर ढीला है, बूढी दिखती है. मैं इन शब्दों से बोर हो चुकी हूं. कुछ अलग लेकर आओ."