Source: Instagram 19 Feb 2023

'बेबी डॉल' बनी 40 साल की सिंगर, कलरफुल ड्रेस में इतराकर दिए सेंशुअस पोज, फैंस फिदा

'बेबी डॉल' बनीं नेहा भसीन

नेहा भसीन सिंगर होने के साथ एक फैशन डीवा भी बन चुकी हैं. नेहा भसीन के ग्लैमरस लुक वायरल रहते हैं. 

40 साल की नेहा भसीन ने अब कलरफुल शॉर्ट फ्रॉक में अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. 

नेहा भसीन नई तस्वीरों में मल्टीकलर शॉर्ट फ्रॉक में स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने चोकर नेकपीस कैरी किया है. 

ओपन हेयर और ग्लॉसी मेकअप में नेहा ग्लैम डॉल लग रही हैं. 

नेहा भसीन ने अपनी कलरफुल ड्रेस संग मजेंटा कलर के बूट्स को टीमअप किया है. 

नेहा का ये लुक उनके फैंस को किलर लग रहा है. फैंस उन्हें बेबी डॉल बता रहे हैं.

कई यूजर्स नेहा भसीन के लुक को बार्बी डॉल से भी कंपेयर कर रहे हैं और उनके स्टाइल स्टेटमेंट की तारीफें कर रहे हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

नेहा भसीन का नया लुक चर्चा में बना हुआ. सिंगर की ड्रेस में इतने सारे रंग देखकर कई लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

आपका क्या कहना है नेहा भसीन के लुक के बारे में?

Video Credit: Instant Bollywood