टॉपलेस हुई 40 साल की सिंगर, ट्रोल होने से बचने के लिए कॉमेंट सेक्शन किया बंद

4 Oct 2023

फोटो- नेहा भसीन, इंस्टाग्राम

'नई जाना', 'मधानिया' और 'जुत्ती मेरी' जैसे पॉपुलर सॉन्ग्स से चर्चा में आईं सिंगर नेहा भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

नेहा का वायरल हुआ फोटोशूट

सिंगर अक्सर ही अपने कपड़ों को लेकर लाइमलाइट में आती हैं. रिवीलिंग ड्रेसेस पहनने के चलते ये कई बार ट्रोल्स का भी शिकार हुई हैं.

इस बार नेहा ने टॉपलेस फोटोशूट कराया है. पर जब इंस्टाग्राम पर इन्होंने फोटोज पोस्ट कीं तो अपना कॉमेंट सेक्शन आम जनता के लिए बंद कर दिया.

नेहा की फोटो की बात करें तो सिंगर बेड पर टॉपलेस लेटी हुई नजर आ रही हैं. आर्म पर बना स्कॉर्पियो टैटू फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

न्यूड मेकअप, स्मोकी आई मेकअप, बालों में कर्ल्स किए नेहा थोड़ी उदास दिख रही हैं. उनके चेहरे के एक्स्प्रेशन्स तो यही बता रहे हैं.

बता दें कि नेहा, एक्ट्रेस शमिता शेट्टी की बेस्टफ्रेंड थीं. पर फिर दोनों में किसी बात को लेकर खटपट हुई, इनके रास्ते अलग हो गए.

फिटनेस को लेकर नेहा काफी जागरूक रहती हैं. अक्सर ही मुंबई में जिम के बाहर वह स्पॉट होती हैं.