बॉलिवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
फिल्म में करीना कपूर, आमिर खान और मोना सिंह मुख्य भूमिका में हैं.
बता दें कि मोना सिंह फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर की मां का रोल कर रही हैं.
एक्ट्रेस की उम्र 40 साल है और आमिर खान की उम्र 57 साल है.
मतलब मोना, आमिर से 17 साल छोटी हैं और वह फिल्म में उनकी मां का रोल निभा रही हैं.
मोना इतनी ग्लैमरस हैं कि अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि उम्र में छोटी होने बावजूद एक बूढ़ी मां का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं.
इससे पहले भी मोना ने अपने लुक के साथ इस तरह के एक्सपेरिमेंट किए हैं.
जस्सी जैसी कोई नहीं का उनका लुक आजतक दर्शकों के जेहन में ताजा है,