12 साल बड़ी एक्ट्रेस पर जब दिल हार बैठा था मशहूर कॉमेडियन, कैसे हुए थी पहली मुलाकात?

10 Mar 2024

फोटो- कृष्णा अभिषेक

टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, पत्नी कश्मीरा शाह से 12 साल छोटे हैं. दोनों के दो बच्चे हैं, जिनके साथ अक्सर ही कृष्णा मस्ती करते नजर आते हैं. 

कृष्णा-कश्मीरा की लव स्टोरी

हाल ही में भारती और हर्ष संग एक पॉडकास्ट में कृष्णा ने कश्मीरा संग अपनी लव स्टोरी और पहली मुलाकात के बारे में बताया. 

कृष्णा ने कहा- मेरे पास जैकी श्रॉफ की सैक्रेट्री से फिल्म 'पप्पू पास हो गया' के लिए कॉल आई थी. उन्होंने मुझे कहा कि कश्मीरा शाह मेरी को स्टार होंगी.

"मैंने कश्मीरा का गाना 'जंगल पतली कमर' गाना देखा था. सेट पर मैं पहुंचा तो देखा कि जैकी और कश्मीरा के लिए प्रोड्यूसर ने 5 स्टार होटल किया हुआ है."

"मुझे एक रेगुलर होटल दिया था. वहां, मेरी पहली मुलाकात कश्मीरा से हुई. जैकी दादा मुझे और कश्मीरा को काफी चिढ़ाते रहते थे."

"कश्मीरा पहली इंसान थी, जिसने मुझे जैकी दादा की मिमिक्री करते हुए देखा था. मुझे क्या पता था कि बाद में इनपर इतने एक्ट करूंगा कि पॉपुलर हो जाऊंगा और लाखों कमाने लगूंगा."

"मेरी सक्सेस के पीछे कश्मीरा शाह का बहुत हाथ है. मैं अपनी सक्सेस का क्रेडिट उसी को देता हूं. सुदेश जी ने ही मुझे कश्मीरा से शादी के लिए बोला था. मैं उनका आज भी बहुत मजाक उड़ाता हूं."