17 July 2025
PHOTO: Instagram @tejasswiprakash
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. इनकी शादी को लेकर भी सवाल होते रहते हैं.
PHOTO: Instagram @tejasswiprakash
सोशल मीडिया पर कई दफा इनकी फेक वेडिंग फोटोज भी वायरल होती रहती हैं. अब एक्टर ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है.
PHOTO: Instagram @tejasswiprakash
Telly Talk संग बातचीत में उन्होंने कहा कि 'हमने अब तक शादी नहीं की है.' करण कहते हैं- नहीं, हम अभी शादीशुदा नहीं हैं.
PHOTO: Instagram @tejasswiprakash
'मैंने हमेशा कहा है कि कुंद्रा कुछ करेगा तो खुल्लम-खुल्ला करेगा. मैंने चुपचाप कुछ नहीं किया.' उन्होंने ये भी कहा कि वो कभी भी तेजस्वी से शादी कर सकते हैं.
PHOTO: Instagram @tejasswiprakash
करण कहते हैं कि 'हमें साथ में रीति-रिवाज निभाना बहुत पसंद है. हम एक धार्मिक परिवार से हैं. हमें रिवाज पसंद हैं.'
PHOTO: Instagram @tejasswiprakash
'खास तौर पर, तेजू की वजह से अब मुझे भी रिवाज निभाना अच्छा लगने लगा है.' करण ने साफ कर दिया कि वो जब भी शादी करेंगे, सबको पता चल जाएगा.
PHOTO: Instagram @tejasswiprakash
करण और तेजस्वी का प्यार बिग बॉस 15 में परवान चढ़ा था. दोनों के रिलेशन को 4 साल हो गए हैं और अब करण-तेजस्वी लिवइन में रहते हैं.
PHOTO: Instagram @tejasswiprakash