8 साल छोटी हीरोइन के प्यार में एक्टर, चुपके-से डेटिंग एप पर बनाई प्रोफाइल, बोला- हर बार...

21 Aug 2025

Photo: Instagram @kkundrra

एक्टर करण कुंद्रा पिछले कुछ सालों से 8 साल छोटी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं. दोनों के रिश्ते की मिसाल हर ओर दी जाती है. 

करण ने दी सफाई

Photo: Instagram @kkundrra

इसी बीच दोनों के शादी करने की भी खबरें आईं, लेकिन करण और तेजस्वी, दोनों ने शादी को लेकर कहा कि अभी उसमें समय है.

Photo: Instagram @kkundrra

करण की एक फोटो वायरल हो रही है. डेटिंग एप बम्बल पर करण ने प्रोफाइल बनाई हुई है. फैन्स ने जबसे इस बात को नोटिस किया है, वो करण और तेजस्वी के रिश्ते पर सवाल खड़े कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @kkundrra

अब करण ने इस वायरल हुई बम्बल प्रोफाइल पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने कहा- ऐसा कोई अकाउंट नहीं है. हेटर्स के लिए ये सिर्फ एक टॉपिक है. 

Photo: Instagram @kkundrra

ये वो स्क्रीनशॉट नहीं जो पहले भी वायरल हुआ है. ये दूसरा स्क्रीनशॉट है. मेरे साथ ये काफी बार हो चुका है. हर 6-8 महीने में ये वायरल होती है. पिछले 3-4 साल से हो रही है. 

Photo: Instagram @kkundrra

मेरे फैन्स भी मुझे ये भेजते हैं. ये 6-8 महीने से वायरल हो रही है. पुरानी है. ट्रोल्स का ये भी कहना है कि मेरी जगह इस प्रोफाइल पर बदलती रहती है. 

Photo: Instagram @kkundrra

बहुत ही मजाकिया डिटेल है ये. इस समय इस प्रोफाइल के मुताबिक मैं कल्याण में हूं. लेकिन मैं तो अपने परिवार के साथ जलंधर में रह रहा हूं. 

Photo: Instagram @kkundrra