3 साल बाद एक्टर ने GF से खत्म किया रिश्ता? ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, बोला- मुझे गुस्सा...

25 July 2025

Photo: Instagram @kkundrra

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में शुमार हैं. इनके रिलेशनशिप की चर्चा हर कहीं होती नजर आती है. 

करण-तेजस्वी का हुआ ब्रेकअप?

Photo: Instagram @kkundrra

फैन्स इनके रिश्ते से काफी इंस्पायर्ड भी दिखते हैं. दोनों अपनी-अपनी जगह एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं. पिछले काफी सालों से दोनों रिलेशनशिप में हैं.

Photo: Instagram @kkundrra

पर अब कुछ समय से दोनों के ब्रेकअप की खबरें तेज होने लगी हैं. हाल ही में करण ने पेड ट्रोल्स को ये झूठी खबर उड़ाने पर रिएक्ट किया.

Photo: Instagram @kkundrra

ई-टाइम्स टीवी संग बातचीत में करण ने कहा- ट्रोल्स से मुझे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन जो पेड़ ट्रोलिंग होती है, उसपर मुझे बहुत गुस्सा आता है. 

Photo: Instagram @kkundrra

मतलब आप किसी को नीचा गिराने के लिए पैसा लगाते हो वो चीज खराब है. वहां मैं लाइन ड्रॉ करनी पसंद करता हूं. जब ये सब होता है तो मुझे लगता है कि भाई, तुम पैसे लगा रहे हो नफरत फैलाने के लिए.

Photo: Instagram @kkundrra

मैंने अगर डबल, ट्रिपल लगा दिए न अपना प्वॉइंट प्रूव करने के लिए तो आप लोग मेरे से कोई कॉम्पिटीशन नहीं कर पाओगे. निगेटिविटी में इनवेस्ट करने से अच्छा है.

Photo: Instagram @kkundrra

अपने टैलेंट पर आप लोग काम करो. यही रियल गेम है. वो पर्सनल हो जाता है. बता दें कि करण और तेजस्वी दोनों ही 'बिग बॉस 15' के समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @kkundrra