8 साल छोटी GF संग रोमांटिक हुआ एक्टर, वीडियो हुआ वायरल, फैन्स बोले- शादी भी कर लो

2 August 2025

Photo: Instagram @kkundrra

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले काफी सालों से एक-दूसरे के साथ हैं. दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे, ऐसी चर्चाएं पिछले दिनों तेज हो रही थीं. 

रोमांटिक हुए करण-तेजस्वी

Photo: Instagram @kkundrra

कई बार तो दोनों ट्रोल्स के निशाने पर भी आते हैं. लेकिन दोनों में से किसी को भी फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि करण का कहना है कि ये पेड़ ट्रोल्स हैं. 

Photo: Instagram @kkundrra

करण ने इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ये भी कहा था कि ये पेड़ लोगों से मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं और तेजस्वी साथ हैं, मुझे बस इतना पता है. 

Photo: Instagram @kkundrra

सोशल मीडिया पर अक्सर ही दोनों के वीडियोज वायरल होते हैं. आजकल एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ही वेकेशन पर नजर आ रहे हैं. 

Photo: Instagram @kkundrra

सिर्फ इतना ही नहीं, करण और तेजस्वी हाल ही में लोनावला, विक्की जैन की बर्थडे पार्टी का भी हिस्सा बने. वहां से भी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

Photo: Instagram @kkundrra

फैन्स इस वीडियो को देखकर काफी खुश हो रहे हैं. कुछ का पूछना है कि आखिर दोनों शादी कब कर रहे हैं. कब तक सिर्फ रिश्ते में रहेंगे. 

Photo: Instagram @kkundrra

लेकिन दोनों की ओर शादी के सवाल पर हर दम साइलेंस बरकरार रहता है. दोनों का ही कहना है कि जब उन्हें ठीक लगेगा तो शादी भी कर लेंगे. 

Photo: Instagram @kkundrra