26 July 2025
Photo: Instagram @kkundrra
सेलिब्रिटी करण कुंद्रा ने बीते एक महीने में 12 किलो वजन कम कर लिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में करण ने खुद का वेट लॉस मंत्रा बताया.
Photo: Instagram @kkundrra
उनका कहना रहा कि वो पुराने जमाने की चीजों पर लौटे. एक्टर ने कहा- मैंने एक्स्ट्रा नहीं खाया. जितना जरूरी रहा, सिर्फ उतना ही खाया.
Photo: Instagram @kkundrra
इसी के साथ कभी-कभी मैंने व्रत रखा, जिससे बॉडी डिटॉक्स हो सके. मैंने देखा कि वेट लॉस आपकी पूरी पर्सनैलिटी को बदल देता है.
Photo: Instagram @kkundrra
आपकी एनर्जी बदल जाती है. आप लाइफ को अलग तरह से देखने लगते हो. आखिर में कुछ नहीं रहता, न फेम, न पैसा और न ही सक्सेस.
Photo: Instagram @kkundrra
जो आखिर में आपके साथ रहता है, वो है आपकी हेल्थ. मैंने हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाया. क्योंकि मुझे अहसास हुआ कि मेरे को अपना परिवार भी देखना है.
Photo: Instagram @kkundrra
मैं जैसे-जैसे उम्र में बढ़ रहा हूं, मुझे समझ आ रहा है कि मेरे को खुद के लिए ही नहीं, बल्कि परिवार के लिए भी जीना है. मेरे पेरेंट्स एज कर रहे हैं.
Photo: Instagram @kkundrra
मुझे जिम्मेदारी अब महसूस होती है. किसी दिन मेरी खुद की भी फैमिली होगी. मुझे उनके लिए जीना है. तो हेल्थ अभी मेरे लिए प्रायॉरिटी पर है.
Photo: Instagram @kkundrra