15 August 2025
Photo: Instagram @kkundrra
एक्टर करण कुंद्रा सुर्खियों में आए हुए हैं. वो इसलिए क्योंकि, एक्टर ने 3 करोड़ की गाड़ी खरीदी है. वो भी जी-वैगन. दिल्ली से इन्होंने गाड़ी की डिलीवरी ली है.
Photo: Instagram @kkundrra
करण ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वो ब्लैक कलर की जी वैगन के सामने खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @kkundrra
हालांकि, जब वो गाड़ी की डिलीवरी लेने के लिए दिल्ली आए थे तो गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश उनके साथ नहीं आईं. न ही तेजस्वी ने कॉमेंट किया है.
Photo: Instagram @kkundrra
करण की ये गाड़ी 3 करोड़ की है. प्राइस जानकर लोग हैरान हो रहे हैं. कुछ का कहना है कि ये गाड़ी 3 करोड़ की ले रहे हैं, हम घर नहीं बनवा पा रहे हैं.
Photo: Instagram @kkundrra
वहीं, कुछ फैन्स करण को बधाई दे रहे हैं. हो सकता है कि करण इसी गाड़ी को ड्राइव करके मुंबई जाएं. एक्टर नई गाड़ी खरीदकर काफी खुश हैं.
Photo: Instagram @kkundrra
बता दें कि करण और तेजस्वी काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. बीच में इनकी शादी की खबरें भी वायरल हुई थीं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों जल्दी शादी करेंगे.
Photo: Instagram @kkundrra
तेजस्वी अभी के लिए अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. करण का भी यही मानना है. देखना होगा कि आखिर दोनों शादी कब करते हैं.
Photo: Instagram @kkundrra