दुबलेपन को लेकर सुने ताने, एक्टर ने लिए स्टेरॉयड्स, तब जाकर हुई फिल्मों में एंट्री

7 Oct 2023

फोटो- इमरान खान, इंस्टाग्राम

इमरान खान बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में बतौर चाइल्ड एक्टर की थी. 

इमरान का छलका दर्द

इमरान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो अपने दुबलेपन से इतना परेशान हो चुके थे कि उन्होंने स्टेरॉयड्स लेना शुरू कर दिया था.

इमरान ने इंस्टाग्राम पर कुछ थ्रोबैक पिक्चर्स शेयर कर बताया कि वो बचपन से ही काफी दुबले थे, जिसकी वजह से उन्हें अपनी टीनएज में भी स्मॉल साइज की टीशर्ट पहननी पड़ती थी.

इमरान ने कहा, "मेरी डेब्यू फिल्म 'जाने तू या जाने ना' में मुझे मस्कुलर दिखने की जरूरत नहीं थी, पर फिर भी मैं ज्यादा पतला ना दिखूं इसके लिए मुझे डबल लेयर वाले कपड़े पहनाए गए थे."

"मेरी दूसरी फिल्म 'किडनैप' के दौरान मैंने अपनी बॉडी बनाने के लिए जिम जाना शुरू कर दिया था. पर उसके बाद भी मुझपर कॉमेंट्स किए जाते थे और कहा जाता था कि मैं आदमी नहीं बच्चा लगता हूं."

"मैं इतना इनसिक्योर हो चुका था कि मैंने रेगुलर एक्सरसाइज के साथ स्टेरॉयड्स लेना भी शुरू कर दिए थे. पिछले कुछ सालों से मैं डिप्रेशन से जूझ रहा था, जिसकी वजह से मैंने वर्कआउट करना बंद कर दिया था और मैं फिर से बहुता पतला दिखने लगा था."

"अचानक से मेरा वजन घट जाने के कारण लोगों को लगने लगा कि मैं ड‌्रग्स लेने लगा हूं, जिसकी वजह से मुझे बहुत शर्म आती थी और मैंने ज्यादा बाहर निकलना बंद कर दिया था."

इमरान का उनकी पत्नि अवंतिका से तलाक होने के बाद से ही वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे, पर अब उनका कहना है कि मैं उस दौर से निकल चुका हूं और जल्द ही फिल्मों में कमबैक करूंगा.