बहन आयरा की मेहंदी में गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक हुए आमिर के भांजे, 40 में रचाएंगे दूसरी शादी?

9 JAN 2024

Credit: Instagram

आमिर खान के परिवार में इस समय जश्न का माहौल है. हर कोई एक्टर की लाडली बेटी आयरा खान की शादी को सेलिब्रेट कर रहा है.

गर्लफ्रेंड संग इमरान ने दिया पोज

आयरा और नूपुर की शादी में उनके कजिन ब्रदर और एक्टर इमरान खान खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं. हर फंक्शन से इमरान के फोटोज वायरल हो रहे हैं.

लेकिन बहन आयरा की शादी में इमरान अकेले शामिल नहीं हुए हैं, बल्कि उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंग्टन भी उदयपुर पहुंची हुई हैं. 

 आयरा की मेहंदी की तस्वीरों में इमरान खान गर्लफ्रेंड लेखा संग पोज देते नजर आए. दोनों ने एक दूसरे को थामा हुआ है.

इससे पहले आयरा की रजिस्टर्ड मैरिज में भी इमरान खान और लेखा एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे थे.

आमिर की फैमिली संग लेखा का बॉन्ड देखकर इतना तो साफ हो गया है कि इमरान और लेखा एक दूसरे संग सीरियस रिलेशनशिप में हैं. दोनों का रिश्ता अब ऑफिशियल माना जा रहा है. 

इमरान और लेखा को लेकर ऐसी चर्चा है कि दोनों बीते कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने साथ में फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' में काम किया था. 

इमरान खान की बात करें तो उनका पत्नी अवंतिका संग तलाक हो चुका है. शादी से दोनों की एक बेटी भी है. तलाक के बाद इमरान की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है.