चार महीने पहले की बात है. टेलीविजन-बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने एक नन्हे राजकुमार को जन्म दिया था.
गौहर ने घटाया वजन
मां बनने के बाद उनकी लाइफ में कई सारे बदलाव आए हैं, जिसे लेकर गौहर अकसर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं.
अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की है, जिसमें उन्हें हैवी डम्बल उठाते हुए देखा जा सकता है.
वर्कआउट वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- डिलीवरी के 4 महीने बाद.
इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए एक और फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि दुबई पहुंचने के बाद एक्सरसाइज नहीं छोड़ूंगी.
पोस्ट में उन्होंने अपने ट्रेनर को टैग करते हुए लिखा- प्रदीप सर डेडीकेशन. अगले हफ्ते मिलते हैं.
गौहर अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर इतनी सीरियस हैं कि उन्होंने डिलीवरी के बाद 15 दिन बाद 10 दिन में 10 किलो वजन कर लिया था. तब उन्होंने कहा था कि उन्हें 6 किलो और कम करना है.
वर्कफ्रंट की बात की जाए, तो गौहर को इश्कजादे, बेगम जान, बद्री की दुल्हनिया जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है. इसके अलावा बिग बॉस 3 की विनर भी रही हैं.
टेलीविजन और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद अब एक्ट्रेस ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं.