10 Feb 2024
Credit: Instagram
किसी भी न्यू मॉम के लिए घर और बाहर का काम मैनेज करना मुश्किल होता है. हालांकि, कई मुश्किलों के बावजूद कुछ महिलाएं प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाये रखने में कामयाब होती हैं.
इन्हीं न्यू मॉम में से एक गौहर खान भी हैं. पिछले साल गौहर ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया था.
मां बनने के बाद वो अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस रखने की पूरी कोशिश में लगी हैं.
इस बात का सबूत ऋत्विक धनजानी की इंस्टाग्राम स्टोरी है. ऋत्विक ने सोशल मीडिया पर झलक दिखला जा 11 के सेट से एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में गौहर किसी से फोन पर बात करती दिख रही हैं. स्टोरी शेयर करते हुए ऋत्विक लिखते हैं- मां की ड्यूटी निभाते हुए गौहर.
ऋत्विक की स्टोरी का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि म्यूजिक के लिए शुक्रिया.
झलक दिखला जा 11 के सेट से ऋत्विक ने जैसे ही एक्ट्रेस का वीडियो शेयर किया हर ओर गौहर की चर्चा होने लगी. काम के बीच बच्चे की केयर करने के लिए फैंस गौहर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.