बच्चे के लिए कपड़े खरीदने को नहीं पैसे, 40 साल की एक्ट्रेस ने पीटा सिर! बोलीं- बहुत महंगे... 

27 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी-फिल्म की पॉपुलर एक्ट्रेस गौहर खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी माथा पीटती नजर आ रही हैं.

गौहर ने शेयर किया मजेदार वीडियो

दरअसल, यह एक मजेदार वीडियो है, जिसमें गौहर अपने पर्स में पैसे ढूंढती दिख रही हैं और उन्हें बेटे के लिए शॉपिंग करने जाने में देरी हो रही है. 

पर्स में पैसे नहीं मिलते. गौहर कहती हैं कि बच्चों की चीजें सबसे महंगी होती हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस गुस्से में दिखती हैं.

आखिर में सिर पीटती हैं और शॉपिंग के लिए जाना अवॉइड करती हैं. यह एक फनी वीडियो है जो एक्ट्रेस ने बनाया है. 

इसके साथ कैप्शन में लिखा है- यह सच है, सबसे ज्यादा महंगा बच्चों का बाजार होता है. 

गौहर का यह वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. जो न्यू पेरेंट्स बने हैं वो कॉमेंट कर रहे हैं कि मैम, आप सच कह रही हैं. 

कुछ लोगों का कहना है कि गौहर इंडस्ट्री की सबसे क्यूट मॉम हैं. अक्सर ही एक्ट्रेस ऐसे मजेदार वीडियोज पोस्ट करती नजर आती हैं. 

बता दें कि गौहर ने बेटे का नाम जेहान रखा है. मई के महीने में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था. 

तीन महीने में गौहर ने अपना पूरा प्रेग्नेंसी वेट लूज कर लिया है. वह पहली की तरह फिट हो चुकी हैं.