राखी सावंत पर फूटा गौहर खान का गुस्सा! बोलीं- अबाया पहनने से तुम मुसलमान...

4 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

राखी सावंत आजकल आदिल खान दुर्रानी संग तलाक और अकेले उमराह जाकर वापस आने को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. आदिल ने राखी पर कई आरोप लगाए हैं. साथ ही शर्लिन चोपड़ा और राखी की बेस्टफ्रेंड राजश्री ने भी उनपर केस किया है.

गौहर ने शेयर की पोस्ट

राखी आजकल अबाया पहने नजर आ रही हैं. मीडिया में इंटरैक्ट करती दिख रही हैं. कह रही हैं कि उन्हें लोग फातिमा बुलाएं. 

गौहर खान, राखी के ये सब नाटक देखकर गुस्से में आ गई हैं. 40 साल की एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 20 अनाथ बच्चों को हाल ही में उमराह कराया गया. 

इसी के साथ गौहर, राखी पर भड़कीं. उन्होंने लंबी-चौड़ी पोस्ट में लिखा- और कुछ लूजर्स भी इस दुनिया में मौजूद हैं जो इस्लाम का मजाक बना रहे हैं. उस जगह का मजाक बना रहे हैं जो इतना पाक है. 

"मुझे यकीन नहीं हो पा रहा है कि इस तरह का ड्रामा करने वाले लोग वहां जा कैसे रहे हैं और वहां जाकर और ड्रामा क्रिएट कर रहे हैं. एक मिनट में आप इस्लाम को अपनाते हो."

"दूसरे मिनट बोलते हो कि मैंने ये अपनी मर्जी से नहीं किया. क्या बकवास है ये. आप इस्लाम की ब्यूटी को समझने के लिए सक्षम नहीं हो."

"जब आपको पब्लिसिटी चाहिए होती है तब तो आप इस्लाम को अपना लेते हो, वरना नहीं अपनाते. शर्म आनी चाहिए आपको. मैं चाहती हूं कि साऊदी या इंडिया का बोर्ड ऑफ इस्लाम इसपर सख्त एक्शन ले, जिससे लोग इसका मजाक न बना सकें."

"और हां, आप अगर अजीब से दिखने वाले अबाया पहन लोगे तो उससे आप मुसलमान नहीं बन जाओगे. इस्लाम के पांच पिलर्स, अच्छे इंसान, सच्चे इंसान और अल्लाह को प्यार करके आप मुस्लिम बन सकते हो."

"59 कैमराज के सामने जो आप नाटक कर रहे हो मुस्लिम बनने का, उससे आप कभी मुस्लिम नहीं बन सकते हो." बता दें कि गौहर ने इस पोस्ट में राखी का नाम तो नहीं लिया है. पर रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने राखी पर ही जुबानी हमला बोला है.