23 Mar 2024
Credit: Instagram
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की शादी को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
दिलजीत की सीक्रेट वेडिंग की बातें तब शुरू हुईं जब कियारा आडवाणी का एक पुराना इंटरव्यू इंटरनेट पर वायरल हुआ. इंटरव्यू में उन्होंने अनजाने में दिलजीत के बेटे का जिक्र किया था.
इसके बाद इंटरनेट पर उनकी वेडिंग फोटो वायरल हुई. दावा किया गया कि उन्होंने सालों पहले सबकी नजरों से बचकर पंजाबी एक्ट्रेस-सिंगर निशा बानो से शादी की है.
ये भी कहा गया कि उनका एक बच्चा भी है. वहीं अब पूरे मामले पर सिंगर-एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.
उन्होंने लिखा- हाहाहाहा कोई मुझ से भी पूछलो. मुझे किसी की भी वाइफ बना दिया. यह न्यूज बहुत वायरल हो रही है.
'बहुत सारे लोग मुझे वीडियो और तस्वीरें टैग और शेयर कर रहे हैं, लेकिन पंजाबी तो जानते हैं कि मैं समीर माही की वाइफ हूं. पर बॉलीवुड को यह बात कौन समझाएगा?'
इस पोस्ट के जरिए निशा बानो ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर दिलजीत संग जो उनकी फोटो वायरल हो रही है. वो फेक है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत दोसांझ दल्द ही क्रू और नेटफ्लिक्स फिल्म चमकीला में नजर आने वाले हैं.