11 Apr 2024
Credit: Instagram
दिलजीत दोसांझ जितने अच्छे सिंगर हैं, उतने ही अच्छे एक्टर भी हैं. फैन्स को उनकी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 12 अप्रैल को Netflix पर स्ट्रीम होगी.
दिलजीत अपने काम को लेकर तो हेडलाइंस में रहते ही हैं, लेकिन कुछ समय से उनकी सीक्रेट वेडिंग भी सुर्खियों में हैं.
इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में उनके एक दोस्त ने दावा किया कि दिलजीत शादीशुदा हैं. वो एक प्राइवेट पर्सन है, जिस वजह से उनके परिवार के बारे में कम ही लोगों को पता है.
दिलजीत की वाइफ इंडियन-अमेरिकन हैं और उनका एक बेटा भी है. वाइफ और बेटा दोनों ही अमेरिका में रहते हैं, जबकि उनके माता-पिता लुधियाना में हैं.
इससे पहले कियारा आडवाणी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने एक्साइटमेंट कहा था कि दिलजीत का एक बेटा है.
शादी की अफवाओं पर दिलजीत ने अब तक रिएक्ट नहीं किया है. पर हां इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जरूर किया है.
वीडियो में दिलजीत अपनी फिल्म चमकीला के बारे में बात करते दिख रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- कहानियां बदलेंगी पर चमकीला के गीत हमेशा अमर रहेंगे.
कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट में दिलजीत ने कहा था कि 11 साल की उम्र में उनके पेरेंट्स ने उन्हें पढ़ने-लिखने के लिए मामा के पास मुंबई भेज दिया था.
उस समय वो पेरेंट्स से ऐसे दूर हुए कि उनसे कनेक्शन टूट गया. पर वो आज भी अपने परिवारवालों का सम्मान करते हैं.