टीवी का जाना-माना चेहरा देबीना बनर्जी ने खुद का लेटेस्ट फोटोशूट कराया है.
देबीना का लेटेस्ट फोटोशूट
व्हाइट और टर्कॉइज कोट-सूट में एक्ट्रेस नजर आईं. बालों को पोनीटेल में बांधे एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया था.
देबीना ने यह कोट-सूट टर्कॉइज शिमरी टॉप के साथ कैरी किया था. वाकई में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.
पर फैन्स की नजर इनकी फिटनेस पर गई. एक ने लिखा- मैम, आप पहले से थोड़ी फिट नजर आ रही हैं.
एक और फैन ने लिखा- कोट-सूट में कहर ढा रही हैं. वजन पहले से कम हुआ है जो साफ दिख रहा है.
बात दें कि दो बेबी गर्ल की डिलीवरी के बाद देबीना ने काफी वेट गेन कर लिया था.
पिछले कुछ महीनों से एक्ट्रेस अपनी बॉडी पर काम कर रही हैं. रोज एक्सरसाइज और डायट को फॉलो कर रही हैं.
हालांकि, यह अबतक नहीं पता लग पाया है कि एक्ट्रेस ने कितना वजन कम किया है.
देबीना अपने दोनों बेबीज के साथ अक्सर ही वीडियोज शेयर करती हैं जो काफी क्यूट होते हैं.