डिलीवरी के बाद वजन कम करना हुआ एक्ट्रेस के लिए मुश्किल, बोलीं- किसी को प्लीज करना...

23 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पॉपुलर एक्ट्रेस देबीना बनर्जी अपनी दोनों बेटियों के साथ मदरहुड पीरियड खूब एन्जॉय कर रही हैं. 

2 बेटियों की मां हैं देबीना

लिएना और दिविशा के होने के बाद देबीना ने काफी वजन बढ़ा लिया था, जिसके लिए एक्ट्रेस कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी आईं.

सभी मांओं की तरह देबीना भी डिलीवरी के बाद बढ़े वजन को कम करना चाहती हैं. वह मेहनत कर भी रही हैं.

बीते साल देबीना ने दूसरी बेटी को जन्म दिया था. वह प्रीमैच्योर हुई थीं. एक्ट्रेस का कहना है कि मैं दोबारा फिट होना चाहती हूं.

"मैंने एक्सरसाइज शुरू कर दी है. मेरी बॉडी वेट लॉस जर्नी में थोड़ा मेरा साथ नहीं दे रही है."

"पर मैं जानती हूं कि कुछ समय बाद मुझे मेरी बॉडी पर एक्सरसाइज का रिजल्ट दिखेगा जरूर."

"हर रोज मुझे लोग भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मेरी हर पोस्ट पर लोगों के निगेटिव कॉमेंट्स में पढ़ रही हूं."

"ऐसे में मेरे और मेरी बॉडी पर प्रेशर है कि मुझे वजन कम करना है. पर मैंने खुद को समझा लिया है. मैं इस उम्र में हर मोमेंट को एन्जॉय करना चाहती हूं."

"मैं अभी रोज एक्सरसाइज से वजन कम नहीं कर पा रही हूं, पर मैं धीरे-धीरे वजन कम करूंगी. मैं किसी को प्लीज नहीं कर सकती. इसलिए मैं हर किसी से यही कहूंगी कि मुझे जज करना बंद कर दो."

"मैं अभी अपने छोटी बेटी को ब्रेस्टफीड करा रही हूं. डायट में थोड़ा भी फर्क पड़ने से मुझे मुश्किलें देखनी पड़ रही हैं."

"मेरा बेबी अभी मेरी प्रायॉरिटी है. वजन तो कम मैं कर ही लूंगी. एक्सरसाइज करती रहूंगी."