मशहूर टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी अपने पति और दोनों बेटियों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
40 साल की देबीना लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन अपने यूट्यूब व्लॉग और सोशल मीडिया हैंडल के जरिए वो फैंस संग जुड़ी रहती हैं.
देबीना बनर्जी को अब हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया. इवेंट में एक्ट्रेस डीप रिवीलिंग नेकलाइन वाली थाई हाई स्लिट ड्रेस में पहुंचीं.
उन्होंने अपने लुक को ग्लोइंग मेकअप और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया. देबीना इस लुक में काफी स्टनिंग लगीं.
लेकिन देबीना का रिवीलिंग ड्रेस पहनना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. एक्ट्रेस के वायरल वीडियो पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
(video Credit- Viral Bhayani)
देबीना के वजन का मजाक उड़ाकर कई लोग एक्ट्रेस को बॉडीशेम भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- तीसरा बच्चा आने वाला है क्या?
एक दूसरे यूजर ने लिखा- इतना डीप नेक कौन पहनता है? एक शख्स ने लिखा- पहले शेप में आ जाओ, फिर ऐसे कपड़े पहनना.
एक और यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा- ड्रेस पहनने के बाद खुद को मिरर में नहीं देखते क्या?
देबीना के लुक और ड्रेस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक्ट्रेस के बारे में आपकी क्या राय है?