2 बच्चों की मां बनने के बाद शेप में आईं 'TV की संस्कारी बहू', चौंका देगा ट्रांसफॉर्मेशन

20 Mar 2024

फोटो- देबीना बनर्जी, इंस्टाग्राम

देबीना बनर्जी, टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. साल 2008 में आई 'रामायण' में इन्होंने मां सीता का किरदार निभायाता, जिसके बाद ये घर-घर में मशहूर हो गईं.

देबीना ने किया वजन कम

इसके बाद देबीना कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहीं. पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो एक्टर गुरमीत चौधरी से शादी की थी. 

शादी के कई सालों बाद देबीना और गुरमीत पेरेंट्स बने. आज दोनों की 2 बेटियां हैं. प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद देबीना ने काफी वजन बढ़ा लिया था.

पर धीरे-धीरे वो शेप में आ रही हैं, क्योंकि वो स्क्रीन पर कमबैक करना चाहती हैं. देबीना को स्क्रीन से दूर हुए 4 साल हो गए हैं.

देबीना ने सोशल मीडिया पर खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो काफी फिट और फैबुलस दिख रही हैं. साथ ही चेहरे पर ग्लो नजर आ रहा है. 

एक्सरसाइज, डायट और इंटेंस वर्कआउट के बाद देबीना ने अपना वेट कम किया है. फैन्स उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हो रहे हैं.

गुरमीत ने भी देबीना के वजन कम करने में काफी मदद की है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने कई बार वर्कआउट वीडियोज शेयर किए, जिसमें दोनों साथ में एक्सरसाइज करते नजर आए.