14 महीने की बेटी को एक्ट्रेस ने भेजा स्कूल, पीछे पड़े ट्रोल्स को दिया ये जवाब

2 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी अक्सर ही अपनी बेटियों की फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आती हैं.

 हेटर्स पर भड़कीं देबिना 

हाल ही में उन्होंने अपने फैन्स को बताया कि उनकी 14 महीने की बेटी लिएना स्कूल जाने लगी है. 

एक्ट्रेस की यह बात कई लोगों के गले के नीचे नहीं उतरी. ऐसे में उन्हें यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

अब देबिना ने इन्हीं लोगों को सफाई देते हुए मुंहतोड़ जवाब भी दिया है. एक्ट्रेस ने व्लॉग शेयर किया है.

देबिना ने कहा कि वह केवल 15 मिनट के लिए स्कूल जाती है. इससे ज्यादा समय वह बाहर खेलती है. 

"मैं अपने बच्चों को बिजी रखना चाहती हूं. पहले लोग ज्वॉइंट फैमिली में रहते थे, पर अब वही फैमिलीज न्यूक्लियर हो चुकी हैं."

"ऐसे में आपको अपने बच्चों को दूर रखने के लिए कुछ न कुछ करना पड़ता है. मैंने उसको 15 मिनट के लिए स्कूल में डाल दिया. इसमें गलत क्या है."

"अगर मैं यह नहीं करती तो वह मेरे से घर पर टीवी देखने की जिद करती. मैं नहीं चाहती कि उसको देर तक स्क्रीन दिखाती रहूं."

"ऐसे में मैंने उसको स्कूल में डाल दिया, जिससे वह बिजी भी रहेगी और एक्टिव बनेगी."