देबीना बनर्जी टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अब वो एक Vlogger भी हैं.
IVF पर बोलीं देबीना
एक्ट्रेस यूट्यूब वीडियोज के जरिए फैंस से अपनी लाइफ से जुड़ी छोटी-बड़ी अपडेट शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने IVF पर बात की.
देबीना अपनी IVF जर्नी शेयर करते हुए कहती हैं- मैंने देखा है कि जो महिलाएं IVF के जरिए प्रेग्नेंट होती हैं, उन्हें अलग नजर से देखा जाता है.
जो बच्चे IVF के जरिए होते हैं, उन्हें भी अलग नजर से देखा जाता है. लोग उन्हें ट्रोल करते हैं.
मुझे लगता है कि जिस चीज से हम डरते हैं. वही हमें ट्रोल लगता है. मैं कभी किसी चीज से डरी नहीं. इसलिए मैंने ट्रोल पर ध्यान नहीं दिया.
लोगों का काम है कहना. अगर हम हमेशा लोगों के बारे में सोचेंगे, तो अपनी जिंदगी कैसे जी पाएंगे. ट्रोल्स का काम है ट्रोल करना.
सिर्फ अपने बारे में सोचो. IVF की जर्नी आसान नहीं होती है. फिजिकल और मेंटल दोनों तरह से काफी दिक्कत होती है.
इस जर्नी के दौरान लोगों के पास कोई शेयर करने वाला नहीं होता है. पर मैंने आप लोगों से शेयर की.
देबिना कहती हैं कि निगेटिव कमेंट को इग्नोर करके आप सिर्फ खुद पर फोकस करिए.
बता दें कि 2022 में एक्ट्रेस की बड़ी बेटी लियाना ने IVF के जरिए जन्म लिया था.