9 Feb 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस देबीना बनर्जी इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. वो दो बेटियों लियाना और देविशा की मां हैं.
एक्ट्रेस अकसर सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के साथ फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में देबिना ने बेटी लियाना के साथ वीडियो शेयर किया, जिसमें वो और उनके पति गुरमीत बेटी संग खेलते नजर आ रहे हैं.
मस्ती-मस्ती में देबिना-गुरमीत दोनों अपने हाथों के बीच बेटी लियाना खड़ा करते हैं और फिर उसे पूरा उल्टा घुमा देते हैं.
कपल का इस तरह नन्ही सी जान को उल्टा घुमाना यूजर्स को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा- ये कैसा प्यार है?
दूसरे ने लिखा कि इससे बच्ची की गर्दन में झटका आ सकता है. वहीं एक अन्य ने लिखा- अरे ऐसे मत करो… गर्दन में दर्द होगा.
वहीं लोगों ने पूछा कि आप लोग ठीक तो हैं ना बच्चों के साथ ऐसा कौन करता है. अब देखते हैं कि देबिना और गुरमीत ट्रोर्ल्स को किस तरह डील करते हैं.