डिलीवरी के बाद आए स्ट्रेच मार्क्स को एक्ट्रेस ने किया फ्लॉन्ट, बोलीं- मुझे पसंद हैं

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 मई 2023

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी की दो बेटियां हैं. पहले बेबी की डिलीवरी के कुछ महीनों बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी थी.

देबीना ने फ्लॉन्ट किए स्ट्रेच मार्क्स

हालांकि, इस बात के लिए देबीना कई बार ट्रोल भी हुईं, पर इन्होंने इस बात का बुरा असर कभी अपनी बेटियों पर पड़ने नहीं दिया. 

हाल ही में देबीना ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब सेशन किया, जिसमें एक ने पूछा कि क्या आपकी बॉडी पर स्ट्रेच मार्क्स हैं?

इसका जवाब देते हुए देबीना ने कहा कि डिलीवरी के बाद हर महिला के पेट पर स्ट्रेच मार्क्स आते हैं, मेरे भी आए.

"पर मैं इनके आने से चिंतित बिल्कुल नहीं हूं. ये स्ट्रेच मार्क्स मुझे याद दिलाते हैं कि मेरी बॉडी स्ट्रेच हुई है."

"मेरी बॉडी ने स्ट्रेच करने की लिमिट पार की है और वो किया है जो यह करने के लायक है."

बता दें कि देबीना ने गुरमीत चौधरी से साल 2011 में शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात शूटिंग सेट पर हुई थी.

शादी के 11 साल बाद देबीना और गुरमीत, दो बेटियों के पेरेंट्स बने. एक बेटी लियाना तो एक साल की हो चुकी हैं.

देबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दोनों नन्ही परियों संग अक्सर ही ये वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं.