'जो दुआ मांगी थी वो पूरी हुई', दूसरी शादी के बाद एक्ट्रेस को याद आए पुराने कुछ पल

28 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद काफी खुश हैं. 

दलजीत को याद आए पुराने दिन

वह अपने बेटे जेडन के साथ केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं, पर कई पुरानी यादें हैं जो दलजीत को आज भी याद आती हैं.

दलजीत ने खुद का बेटे संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक नाव में मौसम का मजा और व्यू एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.

बैकग्राउंड में दलजीत ने अपनी आवाज में शायरी की है. या यूं कहिए अपने दिल की बात वह कहती सुनाई दे रही हैं.

दलजीत ने इस वीडियो के जरिए फैन्स को बताया है कि उन्होंने जो दुआ मांगी थी वो पूरी हुई है. 

दलजीत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- असली दुआ क्या है? आप दुआ में क्या मांगते हैं?

एक्ट्रेस अपनी न्यू फैमिली और पति निखिल पटेल संग बेहद खुश हैं. बेटी उन्हें 'डी मॉम' कहकर बुलाती है. 

केन्या में रोज दलजीत वर्कआउट करती हैं. घर संभालती हैं, यूट्यूब चैनल चलाती हैं और समय मिलने पर पेंटिंग भी करना पसंद करती हैं.

बेटा जेडन स्कूल जाता है. उसके वहां नए फ्रेंड्स बन गए हैं, पर पुरानों को भी वह भूला नहीं है.