दूसरी शादी करना नहीं था आसान, एक्ट्रेस को था किस बात का डर? खोला राज

5 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इंडिया छोड़कर केन्या शिफ्ट हो चुकीं दलजीत कौर अपनी न्यू फैमिली और दूसरी शादी से बहुत खुश हैं. 

दलजीत का वीडियो वायरल

हाल ही में दलजीत ने निखिल पटेल के साथ अपना पॉडकास्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए.

दलजीत ने बताया कि वह दूसरी शादी करने को लेकर श्योर नहीं थीं. वह निखिल पर ट्रस्ट नहीं कर पा रही थीं.

साथ ही बेटे जेडन के लिए भी सोच रही थीं कि वह नई चीजों को अपना पाएगा या नहीं.

फैमिली का भी यह सोचना था कि लड़के की नौकरी पक्की है या नहीं. इंडिया छोड़कर विदेश शिफ्ट हो जाओगी तो क्या गारंटी है.

लाइफ को लेकर काफी चिंता में थी दलजीत. पर आज वह बहुत खुश हैं. 

दलजीत का यह भी कहना रहा कि मैंने दूसरी शादी की तो सोचा कि मैं बच्चों के लिए एक फिट मॉम, फिट वाइफ बनना चाहती हूं.

"सिर्फ इतना ही नहीं, मैं न्यू फैमिली के साथ लाइफ को पॉजिटिवली देखना चाहती हूं."

दलजीत कहती हैं कि पहला पॉडकास्ट है. ऐसे में वह और निखिल दोनों ही निगेटिव कॉमेंट्स से दूर रहने वाले हैं.